sad WhatsApp status |
उस दिन हमारी सारी परेशानियां खत्म हो जाएंगी, जिस दिन हमें यह यक़ीन हो जाएगा की हमारा हर काम ईश्वर की मर्ज़ी से होता है
मुझे किसी के बदल जाने का गम नही , बस कोई था, जिस पर खुद से ज्यादा भरोसा था…!!
ये दुनिया भी उसी को रुलाती है
जिसके पास आंसू साफ करने वाला कोई नहीं होता
इंसान सब कुछ भूल सकता है
लेकिन चाह कर भी धोखा नहीं भूल सकता है
Good Morning
बदल जाते है वो लोग वक़्त की तरह
जिन्हे हद से ज्यादा वक़्त दिया जाए
Good Morning
वो करीब तो बहुत है मगर कुछ दूरियों से साथ
हम दोनों जी तो रहे है मगर मजबूरियों के साथ
Good Morning
कसूर किसी का भी हो मगर
आंसू हमेशा बेक़सूर के ही निकलते है
Good Morning
मोहब्बत तो सभी को आती है,
बस निभाना भूल जाते है….!
Good Morning
किनारा न मिले तो कोई बात नहीं, दुसरो को डुबाके मुझे तैरना नहीं है
Good Morning
तेरे लहजे में लाख मिठास सही मगर,
मुझे जहर लगता है तेरा औरो से बात करना।
तेरे प्यार मै मदहोश हो कर, मै जमाने से भी लड़ पड़ा,प्यार हमारा सच्चा था झूठा नहीं था,जमाने को बताने मै चल पड़ा।
माना कि तुझको मै हासिल ना कर सका,मोहब्बत थी तुझसे बयां ना कर सका,लेकिन किसी को पा लेना ही मोहब्बत नहीं होता,चाहे मै तेरे काबिल ना बन सका।
जानता हूँ एक ऐसे शख्स को मैं भी 'मुनीर',
ग़म से पत्थर हो गया लेकिन कभी रोया नहीं।
और भी गम हैं ज़माने में मोहब्बत के सिवाए,
राहतें और भी हैं वस्ल की राहत की सिवाय
अपनी तबाहियों का मुझे गम तो है मगर,
तुम ने किसी के साथ मोहब्बत निभा तो दी।
मंज़िलों के ग़म में रोने से मंज़िलें नहीं मिलती,
हौंसले भी टूट जाते हैं अक्सर उदास रहने से।
मेरे कमरे में अँधेरा नहीं रहने देता,
आपका ग़म मुझे तन्हा नहीं रहने देता।
जीवन का हर पन्ना तो रंगीन नही होता, हर रोने वाला तो गमगीन नही होता, एक ही दिल को कोई कब तक तोड़ता रहेगा अब कोई जोड़ता भी है तो यकीन नही होता।
जो पल पल चलती रहे, उसे जिंदगी कहते है जो हरपल जलती रहे, उसे रोशनी कहते है जो पलपल खिलती रहे, उसे मोहब्बत कहते है जो साथ न छोड़े कभी, उसे दोस्ती कहते है
वो तेरे खत .. तेरी तस्वीर.. और सूखे फूल
उदासी करती हे मुझको.. निशानिया तेरी
चाहा ना उसने मुझे बस देखता रहा
मेरी ज़िंदगी से वो इस तरह खेलता रहा
ना उतरा कभी मेरी ज़िंदगी की झील में
बस किनारे पर बैठा पथर फेंकता रहा ।।
ना समझो कि हम आपको भुला सकेंगे।
आप नही जानते की दिल मे छुपा कर रखेंगे।
देख ना ले आपको कोई हमारी आँखों मे दूर से।
इसी लिए हम पालखे झुका के रखेंगे।
सुनी थी सिर्फ हमने गजलों में
जुदाई की बात
अब खुद पे बीती तो हकीकत का
अंदाज़ हुआ।
दर्द को दर्द अब होने लगा है।
दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है।
अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा।
क्योंकि दर्द हमको छू कर खुद सोने लगा है।
तू मुझसे दूर है इस बात का शिकवा नही,
गिला तो इस बात का है
की तू किसी और के करीब है
जो जख्म दिखते नही हैं,
वो दर्द बहुत देते हैं
तेरा नाम सुन कर अक्सर गुस्से में भी
मुस्कुरा जाता हूँ तेरे नाम से
इतनी मोहब्बत है तो सोच
तुझसे कितनी मोहब्बत होगी
कोई था हमारी जिंदगी में जिसे हमारे
चुप रहने से भी कभी फर्क पड़ता था
फिर न जाने अचानक क्या हुआ
आज रोने से भी फर्क नही पड़ता।
जिंदगी में अक्सर ये होता है,
जो दूसरों के लिए रोता है,
आखिर में उसके लिए कोई नहीं रोता।
हैरान हूँ मैं तुम्हारी हसरतो पर,
तुमने सब कुछ माँगा मुझसे बस मुझे छोड़ कर.
हुकुमत वो ही करता है
जिसका दिलों पर राज होता है
वरना यूँ तो गली के मुर्गे के सर पे भी ताज होता है....।
Hukumat Wo Hi Karta Hain, Jisaka Dilo Par Raaz Hota Hain, Warana Yun To, Gali Ke Murgo Ke Sir Par Taaz Hota Hain!!
न रहा करो उदास किसी वेबफा की याद में,
वो खुश है अपनी दुनिया में तुम्हारी दुनिया उजाड़ के।
तेरे बाद हमारा हम दर्द कौन बनेगा,
हमने तो सब छोड़ दिया तुझे पाने की जिद्द में।
इतना दर्द तो मौत भी नही देती
जितनी दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है।
दर्द भी उनको ही मिलता है
जो रिश्ते दिल
से निभाते है।
ऐसा नही है मेरे दिल में तेरी तस्वीर नही है,
पर शायद मेरे हाथो में ही तेरे नाम की लकीर नही है।
तुझे पा ना सके तो भी सारी जिन्दगी तुझे प्यार करेंगे..
ये जरूरी तो नही जो मिल ना सके उसे छोड़ दिया जाये..
जब मिलोगे किसी और से तो जान जाओगे, अगर अच्छे नहीं थे तो बुरे भी नहीं थे हम...!
क्यूँ दुनिया वाले प्यार को ईश्वर का दर्जा देते है ? मैंने तो आज तक नहीं सुना कि ईश्वर ने बेवफ़ाई की हो !!
कभी कभी इंसान ना टूटता है ना बिखरता है बस हार जाता है कभी किस्मत से तो कभी अपनों से
कौन कहता है नेचर और सिग्नेचर कभी नही बदलतें हैं, अगर हाथ पर चोट लगे तो सिग्नेचर बदल जाता है, और चोट अगर दिल पर हो तो नेचर बदल जाता है।
कमाल की मोहब्बत थी मुझसे उसको अचानक ही शुरू हुई और बिना बताये ही ख़त्म हो गई
Ishq Ki Hamare Bas Itni Si Kahani Hai, Tum Bichhad Gaye Ham Bikhar Gaye, Tum Mile Nahin Aur... Ham Kisi Aur Ke Huye Nahi. इश्क की हमारे बस इतनी सी कहानी है, तुम बिछड गए हम बिख़र गए, तुम मिले नहीं और... हम किसी और के हुए नही। Sad love Status
सच्ची दोस्ती वो नही होती है जो हर किसी से हो जाती है सच्ची दोस्ती वो होती है जिसके होने से अपना सा महसूस हो