300+ good morning WhatsApp status , pictures, photos with image in Hindi 2021


गुड मॉर्निंग व्हाट्सएप स्टेटस से  अपने आप को व्यक्त करने का एक शानदार तरीका है और अपने विचारों और भावनाओं को रचनात्मक शैली में प्रकट करने के लिए व्हाट्सएप ऐक मोस्ट पॉपुलर सोशल मीडिया है
Good morning WhatsApp status
Good Morning WhatsApp status



नयी सुबह … खुशीयों का घेरा,

सूरज की किरणें, चिड़ियों का बसेरा,

ऊपर से आपका ये खिलता हुआ चेहरा,

मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा

Good morning WhatsApp status 1
Good morning quote



अच्छा लगता है मुझे उन लोगों
को गुड मोर्निंग भेजना जो मेरे सामने होते हुए भी,
मेरे दिल के बहुत क़रीब होने
का एहसास दिलाते है।
🌷 Good morning 🌷



WhatsApp status shayari
WhatsApp DP


दोस्तों जीवन की उस नाव
को जरूर याद रखना
अपनो के साथ चलोगे
तो तैर जावोगे और
अपनो के साथ छोड़ के
चलोगे तो डुब जावोगे

Good morning WhatsApp status 3
WhatsApp status shayari


जिस समस्या का समाधान समझ में न आये उसे वक्त और ईश्वर पर छोड़ देना चाहिए, यक़ीनन परिणाम सदैव अच्छा ही रहेगा.
Good morning




श्री कृष्ण कहते हैं
भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है
आप कब सही थे इसे कोई याद नहीं रखता
लेकिन आप कब गलत थे इसे सब याद रखते हैं


सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है
सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते।


सोच बडी होनी चाहिये
शब्द भले ही छोटा हो
*🙏सुप्रभात🙏*
🌹 *आपका दिन शुभ हो*🌹


सड़क कितनी भी साफ हो
धुल तो हो ही जाती है
इंसान कितना भी अच्छा हो
भुल तो हो ही जाती है


हर मित्रता के पीछे कुछ स्वार्थ होता है। बिना स्वार्थ के कोई मित्रता नहीं होती। यह एक दुःखद सत्य है।
-- चाणक्य


सुख के लालच में ही,
नये दु:ख का जन्‍म होता है।
इसीलिए जो मिला है वो सही है


दोस्त, किताब, रास्ता, और सोच!
ये चारों जो जीवन में सही मिलें तो,
ज़िंदगी “बदल”…. जाती है
वर्ना “बिख़र” ज़ाती है
Good Morning


दोस्तों ऊपर वाले ने हमें
इंसान बना कर भेजा
अब आपको तय करना है
इंसान बनकर रहना है
या शैतान बनकर रहना है


हमारे पास जितनी भी खुशियाँ हैं न,
वो सब तेरे बहाने से हैं,
कुछ तेरे रूठ जाने से हैं,
कुछ तेरे मनाने से हैं।



ताज़ी हवा में फूलो की महक हो,
पहली किरण में चिडियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलकों,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो॥
🍵🥪गुड मार्निंग, आपका दिन अच्छा हो

सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको,

दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,

जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे,

खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको.




" खुशी” दुनिया में उपलब्ध सब दवाओं में सर्वोत्तम दवा है, इसलिये खुश रहो और खुशियां बांटो। रते हैं, हम वो हैं जो रिश्तों से प्यार करते हैं।
🌷 Good Morning🌷


आइना कभी झूठ नहीं बोलता और परछाईं कभी साथ नहीं  छोड़ती। “सुप्रभात” आपका दिन शुभ हो। 

🌷Good Morning🌷



ये सुबह सुबह के वक़्त में करवटें बदलना इस तरह ना कीजिये
ज़ुल्म इतना भी अच्छा नहीं इस बे जान बिस्तर के साथ


फूलों की शुरुआत काली से होती है
ज़िन्दगी की शुरुआत प्यार से होती है
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है और
अपनों की शुरुआत आप को याद करने से होती है


दोस्तों से बिछड़ कर यह हकीकत खुली…
बेशक, कमीने थे पर रौनक उन्ही से थी!!
🌷 good morning🌷

वो रिश्ते बड़े प्यार होते हैं,जिसमे न हक़, शक, अपना, पराया, दूर, पास, जात, जज़्बात ना हो, सिर्फ अपनेपन का एहसास ही एहसास हो। “सुप्रभात” आपका दिन शुभ 

हो।
Good Morning


अगर लोग सिर्फ जरूरत पर ही आपको याद करते हैं, तो उन्हें गलत मत समझिए, क्योंकि आप उनकी जिंदगी की वह रोशनी की किरण है जो उन्हें सिर्फ अंधेरे में दिखाई देती है


मुश्किल वक्त का सबसे बड़ा सहारा है- ‘उम्मीद’ जो एक प्यारी सी ‘मुस्कान’ देकर….कानों में धीरे से कहती है- ‘सब अच्छा होगा’ आपका दिन शुभ हो।  Good Morning --**--

सुबह का प्रणाम सिर्फ़ एक रिवाज़ ही नही है बल्कि आपकी फ़िक्र का एहसास भी है। सुबह का नमस्कार! आपका दिन शुभ हो। Good Morning

हो सकता है हर दिन अच्छा ना हो, लेकिन हर दिने में कुछ न कुछ अच्छा होता है। आपका दिन शुभ हो।  शुभ प्रभात आपका दिन मंगलमय हो!

हर सुबह आपको सतना प्यार लगता है, सोये हुए को नींद से जगाना अच्छा लगता है, जब भी किसी की याद आती है……. तो उसको भी अपनी याद दिलाना अच्छा 

नयी सुबह … खुशीयों का घेरा, सूरज की किरणें, चिड़ियों का बसेरा, ऊपर से आपका ये खिलता हुआ चेहरा, मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा

*जीवनमें सुख साधन संपन्न व्यक्ति भाग्यशाली होते हैं, लेकिन परम सौभाग्यशाली वो हैं जिनके पास., भोजन है और भूख भी है, सेज है और नींद भी है, धन है साथ में धर्म भी है, विशिष्टता के साथ शिष्टता भी है*

जिंदगी कितनी खूबसूरत है ये देखने के लिए हमें ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है, जहाँ हम अपनी आंखें खोल ले वहीं हम इसे देख सकते हैं। 💐💐सुप्रभात्💐💐

सुबह की हर धूप कुछ याद दिलाती है, हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है, कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी, सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है।  आपका दिन शुभ हो। Good Morning

हर जलते दीपक तले अंधेरा होता है, हर रात के बाद एक सवेरा होता है, मुसीबत देख कर डर जाते है लोग, लेकिन हर मुसीबत के पीछे सच का सवेरा होता है।  ।।सुप्रभात।। Good Morning

रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती, खुशबू मौसम का इंतज़ार नहीं करती, जो भी खुशी मिले उसका आनद लिया करो, क्योंकि ज़िन्दगी वक्त का इंतज़ार नही करती।।  Good Morning
Previous Post Next Post

macun-