Top 450+ beautiful romantic i love u [आई लव यू] shayari in hindi with images photos 2021

Best Love shayari
Love shayari

हैलो दोस्तों आज मैं आपके साथ शेयर करता हू beautiful romantic i love you shayari  दोस्तों इस दुनिया में हर इंसान को love होही जाता हैं इसलिए हम आपके लिए कुछ आई लव यू वाली शायरी लेके आये हैं

    दोस्तों i love you[आई लव यू] का यह मतलब नहीं है कि आप अपनी गलफ्रेंड या आपकी पत्नि को बोल सकते हो आई लव यू आप अपने माता पिता भाई बहन सबको बोल सकते हो
  दोस्तों आपको हमारी प्यारभरी शायरी पसंद आये तो अपने दोस्तों को गलफ्रेंड जरुर शेयर करे फसेबूक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप पे शेयर जरूर करना


हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो,
हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो।


घायल कर के मुझे उसने पूछा,
करोगे क्या फिर मोहब्बत मुझसे,
लहू-लहू था दिल मेरा मगर
होंठों ने कहा बेइंतहा-बेइंतहा।


बस इतना ही कहा था कि बरसों के प्यासे हैं हम,
उसने होठों पे होंठ रख के खामोश कर दिया

बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है,
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है।


मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो,
और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो


धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है,
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है,
तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता,
हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है

तू चाँद मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशिया हमारा होता।
लोग तुझे दूर से देखा करते और
सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता।


जब खामोश आँखों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
न जाने कब दिन और कब रात होती है


किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है,
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है


तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से
ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से

दिल का हाल बताना नही आता,
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता।


दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो , वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं


प्यार भी कितना अजीब होता है न , वो चाहे कितनी भी तकलीफ दे पर सुकून उसी के पास मिलता है


तुझे हक़ है अपनी दुनिया में
खुश रहने का मेरा क्या.
मेरी तो दुनिया ही तुम हो


जिस्म से होने वाले प्यार घटते बढ़ते रहते हैं,
मगर जो प्यार रूह से हो जाए,
उसकी कीमत का अंदाज लगाना नामुमकिन है


एक बात बोलूं
कुछ यादें कुछ बातें, कुछ लोग और उनसे बने रिश्ते, कभी भुलाए नहीं जा सकते


वह न फूल खिलते है न ही  मौसम बदलते है  वह कुछ भी नहीं होता जहा  पर तुम होते हो।  अजीब सबूत मांगा उसने मेरी  मोहब्बत का  की मुझे भुला जाओ तो मानू  मोहब्बत है।

जिंदगी बहुत छोटी है इसलिय उस इंसान के साथ ज्यादा वक़्त बिताओ जो आपको हर वक़्त आपके साथ हो।

दिल का हाल बताना नही आता, हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता, सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को, पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता।

यह महत्व नहीं रखता की तुम्हारा कल कितना कठिन था बल्कि तुम उसमेंसे कैसे गुजरे वो महत्व है

मुझे आज कल तेरी मोहब्बत  काम लगती है  भुला दिया है मुझे या कोई और  मिल गई है तुझे।

प्यार वो नहीं जो "दुनिया" को दिखाया जाए, "प्यार" वो है जो दिल से निभाया जाए..

अध्यापक और जिंदगी में बस इतना ही फर्क है -  अध्यापक सबक सिखा कर इंतिहान लेता है,  जिंदगी इम्तिहान ले कर सबक सिखाती है!

शानदार जिंदगी जीने के दो ही तरीके हैं  जो पसंद है उसे हासिल करो  नहीं तो जो हासिल है उसे पसंद करो!

दुनिया के लिए शायद तुम "एक इंसान" हो, पर किसी इंसान के लिए तुम पूरी दुनिया हो

तुम्हारे शहर का मौसम का

मजा बड़ा सुहाना लगे

मैं एक साम चुरा लू अगर

बुरा न लगे

100 बार तलाश किया खुद को

खुद में एक तेरे

सिवा कुछ नहीं मिला मुझ को मुझ में

❤️I love you ❤️



सिर्फ़ तारीख़ ही तो बदली है यहाँ,. स बकी ख़्वाहिशें तो आज भी वही हैं ❤️I Love You❤️

एक आरज़ू सी दिल में अक्सर छुपाये फिरता हूँ प्यार करता हूँ तुझसे पर कहने से डरता हूँ कही नाराज़ न हो जाओ मेरी गुस्ताखी से तुम इसलिए खामोश रहके भी तेरी धडकनों को सुना करता हूँ ❤️I Love You❤️

इकरार में शब्दों की एहमियत नही होती, दिल के जज़बात की आवाज़ नही होती, आँखें बयान कर देती हैं दिल की दास्तान, मोहब्बत लफज़ो की मोहताज़ नही होती! ❤️I Love You❤️


न खवाब में देखा
न नज़रो में देखा
नहीं मिला बेहतर तुम से
कोई हमने आपको हज़ारो
में देखा



असून उठा लेते है मेरे गमो
का बोझ
ये वो दोस्त है जो इन्शान जाया
नहीं करते


ज़ख़्म ही देना था तो पूरा जिस्म तेरे हवाले था
बे रहेम तूने तो जब भी वार किया आखिर दिल पे ही किया


अजीब सी बेताबी है तेरे बिना,

रह भी लेते है और रहा भी नही जाता…..!!!

❤️I Love You ❤️


दिलो जान से करेंगे हिफ़ाज़त तेरी,

बस एक बार तू कह दे कि, मैं अमानत हूं तेरी


❤️I Love You ❤️


अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,

हर खवाब मे बुलाया है तुझे,

क्यू न करे याद तुझ को,

जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे.

❤️I Love You ❤️



जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।

❤️I Love You ❤️

दिल की किताब में गुलाब उनका था,

रात की नींद में ख्वाब उनका था,

कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,

मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था......!!!

Love you


जब खामोश आँखों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
न जाने कब दिन और कब रात होती है।


अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो,

हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं.




तुम्हे नींद नहीं आती तो कोई और वजह होगी,
अब हर ऐब के लिए कसूरवार इश्क़ तो नहीं | 


नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर, कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए…तो भी दिल धड़क जाता है..

नज़रे करम मुझ पर इतना न कर, की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं, मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की, मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं।
Previous Post Next Post

macun-