WhatsApp status shayari |
हैलो दोस्तों आज हम आपके लिए बेस्ट WhatsApp status , WhatsApp shayari , good morning quote, जैसे
दुनियाँ में दो तरह के लोग होते है एक वो जो दुनियाँ के अनुसार खुद को बदल लेते है और दूसरे वो जो खुद के अनुसार दुनियाँ को बदल देते है।”
सफल लोग वोह नहीं जो अपनी सफलता बता(गिना) रहा है
सफल लोग वह है जो दूसरों के लिए उदाहरण बने हैं
दोस्तों किसी के बुरे वक्त में किसी की मजाक मत बनाए
क्योंकि ?
वक्त कब बदल जाता है किसी को पता नहीं
वक्त की घड़ी हमेशा चलती रहती है
इसी तरह जीवन की घड़ी भी चलती रहती है
हमें जीवन की उस घड़ी के साथ चलना सीखना है
सफल होना है तो दूसरों के भरोसे मत बैठो
खुद पर भरोसा करोगे सफलता आपके कदमों में होगी
मंजिल चाहे कितनी भी दूर हो
हौसला हमेशा बुलंद होना चाहिए
उस मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी जहा सारा शहर अपना था और तुम अजनबी
कौन कहता है कि हम झूठ नही बोलते,
एक बार खैरियत तो पूछ के देखिये।
अपने लक्ष्य को पाना वो इतना महत्व नहीं है
लेकिन जो लक्ष्य पाने के लिए जो कठिनाई का सामना कैसे किया वो महत्वपूर्ण है
कठिनाई हर इंसान के जीवन में होती है
कुछ लोग उसे कठिनाई समझ कर बैठ जाते है और कुछ लोग उसी कठिनाई को अपना रास्ता बना कर गुजर जाते है
*
*
*
*
*सोचो आपको क्या करना है
क्यूँ हम किसी के ख्यालो मे खो जाते है,
एक पल की दूरी मे रो जाते है..
कोई हमे इतना बता दो की,हम ही ऐसे है
या प्यार करने के बाद सब ऐसे हो जाते है.
तक़दीर लिखने वाले को एक फरमाइश करते है
मेरे दोस्त की तक़दीर मैं एक और मुस्कान लिख दे
लम्हे बहूत देखें हैं
ये लम्हे भी बित जायेंगे
छोटी छोटी बात पे अमल करो
फिर हम सभी जीत जायेंगे
अभिमन्यु की एक बात हमे सीख देती है कि हिम्मत से हारना लेकिन हिम्मत ना हारना
बाकी चक्रव्यूह रचने वाले अपने ही होते है कल भी ये सत्य था और आज भी यही सत्य है
waqt ki janjeer mein yah mat socho ki log kya kahenge logon ka to Kam hi hai bate karna bus hame use najarandaaz karna sikhana hai
वक्त कि यह जंजीर में
यह मत सोचो कि लोग क्या कहेंगे
लोगों का तो काम ही है बातें करना
बस हमें उसे नजरअंदाज करना सीखना है
Lamhe bahut dekhe Hai
Ye lamhe bhi beet jayega
Chhoti chhoti bate par Amal Karo
Fir Ham sabhi Jeet jaenge
कुछ अल्फाज़ तुम कह दो कुछ बात ख़ामोशी कह दे कुछ तुम छु लो कुछ ये हवा छू ले
ये दोस्त में तेरी खुशिया बाट ने शायद आ न सकु
ये दोस्त ये वादा है जब गम आये तो खबर कर देना
सारे गम लेजावूंगा
किसी ने पूछा कि "जिंदगी "ओर "उम्र" में क्या फर्क है
सुंदर जवाब
जो अपनो के बिना बीती वो "उम्र"
जो अपनो के साथ बीती वो "जिन्दगी"
किसी को ज्ञान इतना ही दो
जिसे वो समज सके क्योकि
बाल्टी भरने के बाद
नल ना बंद करने से
पानी व्यर्थ हो जाता है
मुस्कान का कोई मोल नहीं होता |
रिश्तों का कोई तोल नहीं होता |
रिश्ते बहुत मिल जाते हैं |
लेकिन हर रिश्ते|
आपकी तरह अनमोल नहीं होता।
जिंदगी से कोई सिकवा नई है
सिकवा उनसे है जिन्होंने रौशनी की उम्मीद दिखा के दीया ही बुझा दिया
उस मोड़ से शुरू करनी है
फिर से जिंदगी जहासे मै हारा था
तारीफ़ अपने आप की करना फ़िज़ूल है!
खुशबू बता देती है कि कौन सा फूल है
इसीलिए अपने आप तारीफ़ करना फिजूल है
जीवन जीना है तो शेर जैसे
वरना डराना तो कुत्ते भी जानते हैं
इंसान को कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए, क्योंकि पहाड़ से निकली नदी किसी से रास्ता नहीं पूछती की समन्दर कहाँ है
ताज़ी हवा में फूलो की महक हो,
पहली किरण में चिडियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलकों,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो॥
🍵🥪गुड मार्निंग, आपका दिन अच्छा हो
दिल से पूछो तो आज भी तुम मेरे ही हो,
ये ओर बात है कि किस्मत दगा कर गयी।
तुमने जो दिल के अँधेरे में जलाया था कभी,
वो दिया आज भी सीने में जला रखा है,
देख आ कर दहकते हुए ज़ख्मों की बहार,
मैंने अब तक तेरे गुलशन को सजा रखा है।
हर कदम हर पल हम आपके साथ है,
भले ही आपसे दूर सही, लेकिन आपके पास हैं
जिंदगी में हम कभी आपके हो या न हों,
लेकिन हमे आपकी कमी का हर पल एहसास हैं।
हम तो पतझड़ में भी बहार ले आएंगे,
हम गहरी उदासी में भी प्यार ले आएंगे,
दोस्तों आप एक बार दिल से आवाज़ तो दो,
हम तो आपके लिए मौत से भी साँसे उधार ले आएंगे।
लोगो की शिकायत है मेरे शहर
अब नहीं मिलते
कैसे कहुँ मौसमे खुसी में दर्द के
फूल नहीं खिलते
इतना ऐटिटूड मत दिखा
पगली मेरे फ़ोन
की बैटरी भी तुझसे ज़्यादा हॉट है।
कहा वफ़ा मिलता है इन हसी
इन्शानो में
यह लोग बगैर मतलब के तो खुदा
को भी याद नहीं करते
रिश्ता होने से रिश्ता नहीं बनता
रिश्ता निभाने से रिश्ता बनता है
दोस्तों नसीब और लक से कभी सफल नहीं हो सकते
खुद पर विश्वास रखोगे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता
न खवाब में देखा
न नज़रो में देखा
नहीं मिला बेहतर तुम से
कोई हमने आपको हज़ारो
में देखा
सुनो जान
एक छोटी सी खवाहिश है
पूरी करोगे किया तुम मेरी
बनोगे किया
तब तक लड़ना मत छोड़ो जब तक लक्ष्य तक ना पहुंच जाओ चाहो तो विश्राम कर लो पर छोड ना मत।
हमारा मुस्कुराना बस दर्द को छुपाने का बहाना है हमारे जैसे होने की कोशिश कभी मत करना
एक बात हमेशा याद रखना दुनिया में तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे,
लेकिन उनमे तुम्हे हम नही मिलेंगे।
मुझको छोड़ने की बजह तो बता जाते,
तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे।
एक जन्मदिन आपको बूढ़ा नहीं करेगा। एक दर्जन भी आपको बूढ़ा नहीं करेंगे। हो सकता है कि आपको वहां गिनती बंद कर देनी चाहिए थी। फिर जन्मदिन मुबारक हो
जो लोग अंदर से मर जाते हैं न,
तो फिर वो लोग दूसरों को जीना सिखाते हैं
हमने तो वो खोया जो
कभी हमारा था ही नही,
लेकिन तूने वो खोया जो
कभी सिर्फ तेरा था
टूटे हुए दिल भी धड़कतें हैं उम्र भर चाहें किसी की याद में चाहे किसी की फरियाद में।
जिसको आज मुझमे हजारो गलतिया नजर आती हैं कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो
आप हम पर मत किया करो इतना शक,
आपका मैं हूँ सिर्फ आपका ही है मुझ पर हक
कमाल की मोहब्बत थी मुझसे उसको अचानक ही शुरू हुई और बिना बताये ही ख़त्म हो गई
लोगो की शिकायत है मेरे शहर
अब नहीं मिलते
कैसे कहुँ मौसमे खुसी में दर्द के
फूल नहीं खिलते
तुम ज़िन्दगी की वो
कमी हो
जो ज़िन्दगी भर रहे गई।
लोगो की शिकायत है मेरे शहर
अब नहीं मिलते
कैसे कहुँ मौसमे खुसी में दर्द के
फूल नहीं खिलते
तुम ज़िन्दगी की वो
कमी हो
जो ज़िन्दगी भर रहे गई।
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही,
इश्क़ में प्रेमी कभी झुकता नही,
खामोश हैं हम किसी के खुशी के लिए,
ना सोचो के हमारा दिल दुःखता नहीं!
तुझे पा ना सके तो भी सारी जिन्दगी तुझे प्यार करेंगे..
ये जरूरी तो नही जो मिल ना सके उसे छोड़ दिया जाये..
गुजर गई वह सितारों वाली सुनहरी रात,
आ गई याद नहीं तुम्हारी प्यारी सी बात,
अक्सर होती रहती थी हमारी मुलाकात,
बिन आपके होती है अब तो दिन की शुरुआत!!
सुप्रभात**
जितना भी वो डांटने वाले, उतना ही हम ढलने(बाहरी दुनिया के लिए) वाले।
तपस्या करते पिताजी और फल हमको सारे मिलने वाले।
वैसे तो प्यार की कोई परिभाषा नही होती, शहर में अफ़ेयर कहलाता है गांव में लफ़ड़ा
स्टाइल तो सिर्फ शौक के लिए है,
वरना लोगों के लिए मेरी नशीली आंखें ही काफी है!!
जब इंसान सफल होने लगता है,
तब इंसान खुश नही होते हैं,
बल्कि जलने लगते हैं।
हम बाजीराव नहीं जो मस्तानी के लिए दोस्ती छोड़ दे,
अरे पगली हम तो दोस्ती के लिए हज़ारो मस्तानी छोड़ देंगे !
तुम याद न कर सके हम 😍भुला न सके।
नाम तेरा जो लिखा दिल❤ पे मिटा ना सके।
जुबान🤗 रखी बंद कहीं नाम न ले दे तेरा ।
इसीलिए भरी महफ़िल👨👩👧👦👨👩👧👦 में मुस्कुरा 😥न सके।
किसी ने कहा दुनिया प्यार से चलती है, किसी ने कहा दुनिया दोस्ती से चलती है, लेकिन हमने जब आजमाया तो ये दुनिया मतलब से चलती है।
गोबर फेकने के बहाने मिलनें आया करती थी वो ..! मोहब्बत के दुश्मनों ने एक दिन भैंस ही बेच दी...
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है, आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है, खुशियों के फूल हों आपके आँचल में, ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है।
ताज़ी हवा में फूलो की महक हो, पहली किरण में चिडियों की चहक हो, जब भी खोलो तुम अपनी पलके, उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो…..!!! "Have A Beautiful Day"