Good morning suvichar |
दोस्तों आज मैं आपके लिए लेकर आय हु
सुप्रभात सुविचार | Inspirational Good Morning Suvichar hindi वोभी अपनी हिंदी भाषा में ऐक से बढ़कर एक सुविचार है आपको पढ़ कर बहुत खुशी होगी और आपको हमेशा मोटिवेशन मिलता रहेगा दोस्तों अपको हमारा यह पोस्ट पसंद आये तो अपने दोस्तों या परिवार केलोगों के साथ शेयर जरूर करें
(2)
(3)
(4)
(5)
(6)
(7)
(8)
(9)
(10)
(11)
(12)
(13)
(14)
(16)
(17)
(18)
(19)
(20)
(21)
(22)
(23)
(24)
(25)
(26)
(27)
(28)
(29)
(30)
(31)
(32)
(33)
(34)
(35)
(36)
(37)
(38)
(39)
(40)
(41)
(42)
(43)
(45)
(46)
(47)
(48)
(49)
(50)
(51)
(52)
(53)
(54)
(55)
(56)
(57)
(58)
(59)
(60)
whatsapp good morning suvichar in hindi
जिस प्रकार भोर की प्रथम किरणों के साथ कुछ पुराने फूल झड़ जाते हैं और नयें फूल खिल उठते हैं व प्रकृत्ति को सुवासित करते हैं। कुछ सूखे पत्ते पेड़ से जमीन पर गिर जाते हैं और नयीं कोंपलें फूट पड़ती हैं व प्रकृत्ति को श्रृंगारित करती हैं।
उसी प्रकार एक नया दिन एक एक नईं ऊर्जा और एक नयें विचार के साथ आता है। एक नया दिन आता है तो साथ में नया उल्लास और नईं आश लेकर भी आता है ताकि हम अपने जीवन को नयें विचारों से सुवासित एवं उल्लासित कर सकें।
समय के साथ साथ जो पुराना है, जो ताज्य है और जो अनावश्यक है उसका परित्याग करना भी अनिवार्य हो जाता है। जिस प्रकार सफेद मार्बल पर रोज रोज सफाई एवं धुलाई की जरूरत होती है ताकि उसकी चमक बनी रहे। उसी प्रकार मानव मन को भी रोज रोज सद्विचार और सत्संग रूपी साबुन से सफाई की जरूरत होती है ताकि कुविचारों की कलुषिता को अच्छे से साफ करके जीवन को उज्ज्वलता और धवलता प्रदान की जा सके। विचारों की कलुषिता का मार्जन हो सके।
अगर घड़े का पानी रोज का रोज साफ न किया जाए तो हम पाएंगे कि धीरे-धीरे वो पानी सड़ रहा है और जहर बनता जा रहा है। इसी प्रकार अगर बुद्धि को परिमार्जित करते हुए उसमें भी रोज के रोज साफ करके कुछ श्रेष्ठ विचार, कुछ सद्विचार न भरे जाएं तो हमारे वही कलुषित विचार जीवन के लिए जहर बनकर उसकी आत्मिक उन्नति में बाधक बन जाते हैं। सदा सत्संग के आश्रय में रहो ताकि हृदय की निर्मलता और विचारों की पवित्रता बनी रहे।
- Good Morning Quotes in Hindi for Whatsapp
(1)
जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं,,
वही अक्सर मंजिल तक पहुंचते हैं…
सुप्रभात
(2)
हो सकता है हर दिन अच्छा ना हो लेकिन
हर दिन में कुछ अच्छा जरूर होता है!
सुप्रभात
(3)
सुप्रभात सुविचार जिस धागे की ,गांठे खुल सकती है उस धागे पर कैंची नहीं चलानी चाहिए
(4)
कभी हँसते हुए छोड़ देती है ये जिंदगी
कभी रोते हुए छोड़ देती है ये जिंदगी।
न पूर्ण विराम सुख में,न पूर्ण विराम दुःख में,
बस जहाँ देखो वहाँ अल्पविराम छोड़ देती है ये जिंदगी। प्यार की डोर सजाये रखो,दिल को दिल से मिलाये रखो,क्या लेकर जाना है साथ मे इस दुनिया से,मीठे बोल और अच्छे व्यवहार से रिश्तों को बनाए रखो
(5)
ताकत आवाज में नहीं अपने विचारों में रखो क्योंकि फसल बारिश से होती हैं , बाढ़ से नहीं . रिश्ते बरकरार रखने की सिर्फ एक ही शर्त हैं , भावना देखें , संभावना नहीं
शुभ प्रभात
(6)
जिंदगी में कभी भी अपने हुनर पर घमंड मत करना,
क्योंकि कोई पत्थर जब पानी में गिरता है,
तो वह पत्थर अपने वजन से ही डूब जाता है
सुप्रभात सुविचार
(7)
यदि आप सही हो तो कुछ भी साबित करने की कोशिश मत करो,
बस हमेशा सही बने रहो, क्योंकि आपके सही होने की गवाही वक्त खुद दे देगा
(8)
कर्मों का फल मिलता है आज नहीं तो कभी मिलता है ,
जितना गहरा कुआं होगा उतना ही मीठा जल मिलता है ।।
🌺🌸 सुप्रभात 🌸🌺
(9)
ए ज़िन्दगी
मुश्किलों के सदा हल दे
थक न सकें हम
फुर्सत के कुछ पल दे
दुआ है दिल से
सबको सुखद आज
और बेहतर कल दे ।
(10)
अगर कल का दिन अच्छा था तो
रुकिए नहीं, हो सकता है,
आपकी जीत का सिलसिला बस
अभी शुरू ही हुआ हो।
सुप्रभात !
- गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी
(11)
अगर कल का दिन अच्छा था तो
रुकिए नहीं, हो सकता है,
आपकी जीत का सिलसिला बस
अभी शुरू ही हुआ हो।
सुप्रभात !
(12)
ज़रूरी नहीं की हर समय, लबो पे भगवन का नाम आये,वो लमहा भी भक्ति का होता है,
जब इंसान इंसान के काम आता है ।
सुप्रभात Good Morning
आपका दिन शुभ हो
(13)
संभव की सीमा जानने का केवल
एक ही तरीका हैं
असंभव से भी आगे निकल जाना !
“सुप्रभात”
(14)
सुख साधन से संपन्न व्यक्ति भाग्यशाली होता है
किन्तु ,परम भाग्यशाली वह होता है जिसके पास
भोजन के साथ भूख हो
बिस्तर के साथ निंद्रा हो
धन के साथ धर्म हो
आचरण में शिष्टाचार हो। ।
(16)
पहाड़ पर चढ़ने पर हमको यह सीखने को मिलता है कि जब ऊँचा उठना हो तो झुकना पड़ता है।
(17)
मतलबी लोग रिश्ते सिर्फ यह सोचकर निभाते हैं कि मुझे इस इंसान से दोबारा काम पड़ सकता है।
(18)
बिना संघर्ष के आप सफलता हासिल नहीं कर सकते
और मेरी Wish के बगैर
आप दिन के शुरुआत नहीं कर सकते |
Good Morning
(19)
सुख दुख तो अतिथि है, बारी बारी से आएंगे,
चले जाएंगे यदि वह नहीं आएंगे तो, हम अनुभव कहां से लाएंगे!
सुप्रभात
(20)
जीवन में ज़ख़्म बड़े नहीं होते
उनको भरने वाले बड़े होते है
उसी तरह जीवन में रिश्ते बड़े नहीं होते
उन रिश्तों को निभाने वाले बड़े होते है।
🙏🙏सुप्रभात शुभ विचार🙏🙏
- Whatsapp Good Morning Suvichar in Hindi Download
(21)
हर फूल आपको अरमान दे
हर सुबह आपको सलाम दे
एक ही मांग है भगवान से की
वो आपके जीवन में
खुशियों का वरदान दे!
(22)
एक दिन सागर ने नदी से पुछा
कब तक मिलती रहोगी मुझ खारे पानी से।
नदी ने हस कर कहा
जब तक तुझमे मिठास न आ जाये|
🙏🙏 Good morning Dear 🙏🙏
(23)
ज़िन्दगी दो दिन की है,
एक दिन आपके हक़ में
एक दिन आपके खिलाफ
जिस दिन हक में हो गुरुर मत करना,l
और जिस दिन खिलाफ हो थोडा सा सब्र ज़रूर करना।
(24)
नतीजों की कोई परवाह नहीं मुझे
कोशिशों का अपना अलग मज़ा है
(25)
हर एक की सुनो और हर एक से सीखने की कोशिश करो,
क्योंकि हर कोई सब कुछ तो नहीं जानता,
लेकिन हर एक कुछ न कुछ जरूर जानता है।
🌺🌸सुप्रभातम्🌸🌺
(26)
यदि हम अभी भी उस व्यक्ति को ढूंढ रहे हैं, जो हमारी जिंदगी बदल सकता है.
तो हमें एक बार आईने में देखना चाहिए, क्यू कि खुद से ज्यादा हमे और कोई नही बदल सकता
(27)
सुप्रभात जिसका मतलब होता है,
सु - सुबह से शाम तक आप
प्र -प्रसन्नता पूर्ण
भा - भाग्यशाली एवं
त - तनाव रहित रहें।
आपका आज का दिन शुभ हो
(28)
स्वर्ग का सपना छोड़ दो,
नर्क का डर छोड़ दो,
कौन जाने क्या पाप, क्या पुण्य
बस किसी का दिल न दुःखे अपने स्वार्थ के लिये
बाकी सब कुदरत पर छोड़ दो
(29)
मेरे मन में हर सुबह एक ख्याल आता है कि मेरा जीवित होना, एक चमत्कार से कम नहीं। इसलिए मैं निरंतरआगे बढ़ने के प्रयास में लगा रहता हूँ।
(30)
हर दिन अच्छा नहीं हो सकता
लेकिन हर दिन
कुछ न कुछ जरूर अच्छा होता है।
आपका दिन शुभ हो
सुप्रभात
- Good Morning Suvichar in Hindi SMS
(31)
जीवन में खुशी का अर्थ लड़ाइयाँ लड़ना नहीं, बल्कि उन से बचना है ।
कुशलता पूर्वक पीछे हटना भी अपने आप में एक जीत है ।
(32)
जो अपने कदमो की काबिलियत पर विश्वास रखते है,
वो ही अक्सर अपनी मंजिल पर पहुँचते हैं |
(33)
जो खो गया, उसके लिए रोया नहीं करते। जो पा लिया, उसे खोया नहीं करते। उनके ही सितारे चमकते हैं, जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते।
“सुप्रभात”
(34)
प्रेम वो चीज है……..जो इंसान को कभी मुरझाने नहीं देता, और नफ़रत वो चीज़ है, जो इंसान को कभी खिलने नहीं देता
(35)
हर नई सुबह का नया नज़ारा,
ठंडी हवा लेके आई पैगाम हमारा,
जागो, उठो, तैयार हो जाओ,
खुशियों से भरा रहे आज का दिन तुम्हारा ।
सुप्रभात !
#गुड मॉर्निंग कोट्स हिंदी
(36)
सुबह सुबह सूरज का साथ हो,
गुन गुनाते पंछी की आवाज हो,
हाथ में कॉफ़ी और यादों में कोई खास हो,
उस सुबह की पहली याद आप हो
(37)
दो चीजें हमारे व्यक्तित्व को
परिभाषित करती है
पहला हमारा धैर्य जब हमारे
पास कुछ नहीं हैं
और दूसरा हमारा व्यवहार
जब हमारे पास सब कुछ हो
सुप्रभात सुविचार
(38)
जिंदगी तुम्हें वो नहीं देगी जो तुम्हें चाहिए,
जिंदगी तुम्हें वो देगी जिसके तुम काबिल हो
(39)
मीठी सी नींद के मीठे ख्वाब में हो गया सवेरा ,
अब तो जागिये जनाब चाँद भी चुप गया ,
फिर रात के इंतज़ार में १ नया दिन शुरू करो ,
अपनी मंज़िल की तलसश में …
सुप्रभात।
- Whatsapp Good Morning suvichar in Hindi text message
(40)
आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते, लेकिन आप अपनी आदतों को बदल सकते हैं और निश्चित रूप से आपकी आदतों से आपका भविष्य बदल सकता है
(41)
धन दौलत कुछ समय के लिए हमारे साथ रहती हैं, जबकि सिर्फ हमारा व्यक्तित्व हमेशा साथ रहता हैं।
(42)
अच्छे लोगो की संगत से हमेशा अच्छी
बातें ही सिखने को मिलती है,
क्योंकि हवा जब फूलों से गुजरती है तो
वो भी खुशबूदार हो जाती है..!
Good Morning
(43)
संघर्ष पिता से सीखे,
संस्कार माँ से सीखें ,
बाकी सब कुछ दुनिया सीखा देगी
(45)
वक्त और हालात
हमेशा बदलते रह ते हैं
लेकिन अच्छे रिश्ते और
सच्चे दोस्त कभी नही बदलते
🙏Good morning 🙏
(46)
भरोसा जितना कीमती होता है…!
धोखा उतना ही महंगा हो जाता है
फूल कितना भी सुन्दर हो
तारीफ खुशबू से होती है
इंसान कितना भी बड़ा हो
कद्र उसके गुणों से होती है
Good morning
- सुप्रभात सुविचार हिंदी फोटो
(47)
नयी सुबह का नया नज़ारा,
ठंडी हवा” लेके आयी पैगाम हमारा,
जागो उठो तैयार हो जाओ,
खुशियों” से भरा हो आज का दिन तुम्हारा
🙏Good Morning 🙏
(48)
जीवन में सुखी रहने के लिए दो शक्तियों का होना जरुरी है, पहली सहन शक्ति और दूसरी समझ
शक्ति
Good morning
(49)
हम अपने बीते हुए कल को नहीं बदल सकते हैं लेकिन आज की मेहनत से आने वाले कल को अवश्य बदल सकते हैं।
सुप्रभात
(50)
बिना सेवा के चित्त शुद्धि नहीं होती, और चित्त शुद्धि के बिना परमतत्व की अनुभूति नहीं होती
(51)
इस अफ़सोस के साथ मत उठो कि कल तुम कुछ हासिल नहीं कर पाये।
ये सोचते हुए जागो कि आज तुम क्या हासिल कर सकते हो…
(52)
दृढ संकल्प के साथ जागो, संतुष्टि के साथ सोने जाओ ये सोचना छोड़ो कि क्या गलत हो सकता है
और ये सोचना शुरू करो कि क्या सही हो सकता है। हर सुबह इस ख़याल के साथ उठो कि कुछ अद्भुत होने वाला है।
(53)
रहे सलामत ज़िंदगी उनकी,
जो मेरी ख़ुशी की फरियाद करते हैं,
ऐ खुदा उनकी ज़िंदगी खुशियों से भर दे,
जो मुझे याद करने के लिए अपना एक पल बर्बाद करते हैं
(54)
उनके पास अपने है
वो अपनों से झगड़ते है
जिनका कोई नहीं अपना
वो अपनों को तरसते है
शुभप्रभात
(55)
गरीब दूर तक चलता है
खाना खाने के लिए’
अमीर मिलो चलता है
खाना पचाने के लिए
शुभप्रभात
(56)
राधे जो लम्हा साथ है उसे जी भर के जी लेना कमबख्त यह जिंदगी भरोसे के काबिल नहीं है
" सुप्रभात "
- गुड मॉर्निंग विशेस इन हिंदी
(57)
दुसरो की "छाव" में खड़े होकर हम अपनी "परछाई" खो देते है
अपनी "परछाई" बनाने के लिए हमे खुद धूप में खड़ा होना पड़ेगा।
सुप्राभात
(58)
खोने का डर” रिश्तो को मायने देता है।
“ना खोने का डर” सारे मायने खत्म कर देता है।
(59)
यूँ ही नहीं होती हाथ की लकीरो के आगे उंगलिया,
रब ने भी किस्मत से पहले मेहनत लिखी है।
सुप्रभात
#गुड मॉर्निंग विशेस इन हिंदी
(60)
“अभिमान” की ताकत फरिश्तो को भी “शैतान” बना देती है,और
“नम्रता” साधारण व्यक्ति को भी “फ़रिश्ता” बना देती है।
सुप्रभात आपका दिन शुभ हो
(61) ज़िन्दगी हमेशा एक मौका देती है सरल शब्दों में उसे आज कहते हैं। सुप्रभात !
(62) किसी के साथ अगर आप छल करोगे, तो आपको भी छल मिलेगा, आज नही तो कल मिलेगा, अगर जिओगे जिंदगी सच्चाई से, तो सुकून आपको हर पल मिलेगा।
(63) जैसे सूर्योदय के होते ही अंधकार दूर हो जाता है, वैसे ही मन की प्रसन्नता से सारी बाधाऍं शांत हो जाती ।
(64) चेहरे पर मुस्कान बनाये रखिये साहब; जिंदगी में अच्छे बुरे दिन तो आते जाते रहेंगे.. Good Morning
- Good Morning Good Thoughts in Hindi
(65) जिंदगी में जो सबक खाली पेट, खाली जेब और बुरा वक्त सीखाता है, वो कोई स्कूल या कोई युनिवर्सिटी नही सिखाती है।
(66) आपकी सुबह इतनी सुहानी हो जाये, दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें, दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन, कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये!!
(67)
पिता की मौजूदगी सूरज जैसी होती है सूरज गर्म जरूर होता है अगर न हो तो अंधेरा छा जाता है।
पिता की मौजूदगी सूरज जैसी होती है सूरज गर्म जरूर होता है अगर न हो तो अंधेरा छा जाता है।
(68)
हमेशा अपनी “बात” कहने का अंदाज खूबसूरत रखो… ताकि “जवाब” भी खूबसूरत सुन सको.. प्रेम की धारा, बहती है जिस दिल में, चर्चा उसकी होती है, हर महफ़िल में।
हमेशा अपनी “बात” कहने का अंदाज खूबसूरत रखो… ताकि “जवाब” भी खूबसूरत सुन सको.. प्रेम की धारा, बहती है जिस दिल में, चर्चा उसकी होती है, हर महफ़िल में।