100+ Motivational Quotes In Hindi for Inspiring | 100+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी

100 motivational quotes in hindi
100 motivational quotes in hindi



     100 Motivational Quotes In Hindi  जीवन बहुत कुछ उस शीतल कुँए की तरह है जिसके आगे झुक जाना ही कुछ प्राप्त करने की शर्त है। कुँए के सामने आप चाहे जितनी देर खड़े हो जाएँ मगर झुके वगैर वह आपकी सेवा में समर्थ नहीं हो पायेगा, भले ही वह आपको तृप्त करने की पूर्ण क्षमता रखता हो। 100 मोटिवेशनल कोट्स हिंदी
        
     जीवन के पास भी आपको देने को बहुत कुछ है मगर वहाँ भी शर्त यही है बिना झुके श्रेष्ठ को पाना संभव नहीं है। झुककर चलना जीवन पथ में लक्ष्य प्राप्ति की अनिवार्यता है। 
       
       यहाँँ अकड़कर चलने वाले रावण के दस सिर भी कट गए और झुककर रहने वाले विभीषण को अनायास ही लंका का राज्य प्राप्त हो गया। सहज जीवन जीने वाले को बहुत कुछ सहज में ही प्राप्त हो जाता है।
यह भी पढ़ो👇👇👇👇
(1) दुनिया भले कामचोर कहती रहे उसे,,, लेकिन वो उतना ही अपने काम मे सफल रहता है
100 motivational quotes in Hindi 1
100 motivational quotes in Hindi 1
(2)

 
जिसने भी खुद को खर्च किया है I, दुनिया ने उसी को Google पर Search किया है

100 motivational quotes in Hindi 1
Life changing quotes

(3)

 
ज़िन्दगी के हाथ नहीं होते.. लेकिन कभी कभी वो ऐसा थप्पड़ मारती हैं जो पूरी उम्र याद रहता हैं
100+ motivational quotes in Hindi
Life motivational quotes

  • 100 motivational quotes in hindi text
(4) 


मंजिलें भी जिद्दी हैं . रास्ते भी जिद्दी हैं, देखते है कल क्या होगा, हौसले भी तो जिद्दी हैं 
Student Life motivational quotes in Hindi
Student Life quotes


(5)

 
महान कार्य को करने का यही तरीका है कि आप उसे पसंद करें जो आप करना चाहते हैं
(6)

 
बेहतर से बेहतर की तलाश करो, मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो। टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से, टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो
(7)
बेहतर से बेहतर की तलाश करो, मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो। टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से, टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो
(8)
अपने लक्ष्य को ऊँचा रखो और तब तक मत रुको जब तक आप इसे हासिल नहीं कर लेते है।
(9)
मुसीबतों से भागना, नयी मुसीबतों को निमंत्रण देने के समान है| जीवन में समय-समय पर चुनौतियों एंव मुसीबतों का सामना करना पड़ता है एंव यही जीवन का सत्य है| एक शांत समुन्द्र में नाविक कभी भी कुशल नहीं बन पाता
(10)
यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो ! क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नहीं
(11)
ईश्वर का दिया कभी अल्प नहीं होता, जो टूट जाए वो संकल्प नहीं होता। हार को लक्ष्य से दूर ही रखना मेरे दोस्त, क्योंकि जीत का कोई विकल्प नहीं होता
(12)
जिंदगी में किसी से अपनी तुलना मत करो जैसे चांद और सूरज की तुलना किसी से नहीं की जा सकती क्योकि यह अपने समय पर ही चमकते है।
(13)
आप अपना भविष्य नहीं बदल सकतें लेकिन अपनी आदतें बदल सकतें हैं ! और निश्चित रूप से आपकी आदतें आपका भविष्य बदल देंगी
(14)
जिंदगी वो हिसाब है, जिसे पीछे जाकर सही नहीं किया जा सकता, इसलिए आज में ही सुधार करें और पुरानी बातों को अनुभव की तरह इस्तेमाल करें
(15)
जिंदगी में कठिनाइयां आयें तो उदास ना होना क्यूंकि कठिन रोल अच्छे एक्टर को ही दिए जाते हैं!!
(16)
बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों.. लेकिन उनका लगातार बरसना बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है.. वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं.
(17)
कॉन्फिडेंस यह नहीं है कि लोग आपको पसंद करेंगे ही, कॉन्फिडेंस यह है कि जब वो पसंद ना भी करें, तब भी आप ठीक हो।
(18)
उड़ान तो भरना है। चाहे कई बार गिरना पड़े सपनों को पूरा करना है चाहे खुद से भी लड़ना पड़े
(19)
हथेली पर रखकर नसीब हर शख्स अपना मुकद्दर ढूंढता है सीखो उस समुन्दर से जो टकराने में लिए पत्थर ढूंढता है
(20)
जिंदगी को केवल दो ही शब्द नष्ट करते है | पहला अहम और दूसरा वहम |
(21)
जब मेहनत करने के बाद भी सपने पुरे नही होते, तो रास्ते बदलिए सिध्दांत नहीं क्योंकि पेड़ भी हमेशा पत्ते बदलता है जड़ नही
(22)
जीतने वाला ही नहीं बल्कि कहां पर हारना है, ये जानने वाला भी महान होता है।
(23)
जिंदगी में अपनी तुलना किसी से मत करो, जैसे चांद और सूरज कि नहीं कि जा सकती क्योंकि दोनों ही अपने-अपने वक्त पर चमकते है
(24)
दुनियाँ में दो तरह के लोग होते है एक वो जो दुनियाँ के अनुसार खुद को बदल लेते है और दूसरे वो जो खुद के अनुसार दुनियाँ को बदल देते है
(25)
जिंदगी में अच्छे लोगो की तलाश मत करो, बल्कि खुद अच्छे बन जाओ, आपसे मिलकर शायद किसी की इच्छा पूरी हो जाये
(26)

  • 100 motivational quotes in hindi attitude
 
अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलो !!
(27)
कोई अगर आपके अच्छे कार्य पर संदेह करता है तो करने देना, क्योंकि “शक” सदा सोने की शुद्धता पर किया जाता है कोयले की कालिख पर नही।
(28)
यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा
(29)
अपनी किसी से तुलना मत करो, जैसे चांद और सूरज की तुलना नहीं की जा सकती क्योंकि यह दोनों अपने वक्त पर चमकते हैं
(30)
जहां एक निराशावादी व्यक्ति , किसी भी कार्य में उसका दुष्परिणाम ढूंढ लेता है। वहीं लगनशील और आशावादी व्यक्ति हर एक कठिन कार्य में भी एक अवसर ढूंढ लेता है।
(31)
यदि सफलता एक सुन्दर पुष्प है , तो विनम्रताउसकी सुगंध जिंदगी में जो चाहे हासिल कर लो , बस इतना ख्याल रखना कि आपकी मंजिल का रास्ता दिलो को तोड़ता हुआ ना गुजरे |
(32)
रास्ता पूछने ने शर्म महसूस नहीं करनी चाहिए यारो, क्या पता जहाँ आप आप खड़े हैं, मंजिल का रास्ता वही से जाता हो
(33)
केवल ज्ञान ही ऐसा अक्षर तत्व है जो कहीं भी, किसी अवस्था और किसी काल में भी मनुष्य का साथ नहीं छोड़ता
(34)
कमियां भले ही हजारों हो तुममें लेकिन खुद पर विश्वास रखो कि तुम सबसे बेहतर करने का हुनर रखते हो
(35)
हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतजार करो धूप में तो काँच के टुकड़े भी चमकने लगते हैं
(36)
दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते हैं क्योकि सफलता के रास्ते हमारे लिए तभी खुलते हैं जब हम उसके बिल्कुल करीब पहुच जाते हैं।
(37)
अगर तुम चाहते हो कि जीवन में तुम्हें असफ़लता, कठिनाई या मजबूरी ना मिले, तो यह असंभव हैं.
(38)
निंदा’ से घबराकर अपने “लक्ष्य” को ना छोड़े क्योंकि ‘लक्ष्य’ मिलते ही “निंदा” करने वालों की राय बदल जाती है
(39)
दूसरों की परेशानी का आनंद ना लें कहीं भगवान् आपको वही गिफ्ट ना कर दे क्यूंकि भगवान् आपको वही देता है जिसमें आपको आनंद मिलता है
(40)
बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुंच सकते है
(41)
इस ज़माने में जब भी आप लोगों की लोगों की सच्चाई जानने का प्रयास करोगे तो पाओगे की लोगों ने आपको नीचे गिरा दिया है. इसलिए चुपचाप इस झूठी दुनिया के साथ चलने में ही भलाई लगती है.
(42)
शिक्षा भविष्य का पासपोर्ट है कल का उन लोगों के लिए  जो आज इसकी तैयारी करते हैं
(43)
सोशल मीडिया पर फालतू समय बर्बाद करने से अच्छा है आप अपने समय को अपने लक्ष्य को पूरा करने में लगाओ या कुछ अच्छा सीखने में लगाओ
(44)
काँटों पर चलने वाला व्यक्ति मंजिलतक जल्दी पहुँच जाता हे क्योकि काँटे पेरो की रफ़्तार बढ़ा देते हे
(45)
तेरे गिरने में तेरी हार नहीं तू इंसान है, अवतार नहीं गिर, उठ, चल, दौड़ फिर भाग क्यूंकि जीवन संक्षिप्त है इसका कोई सार नहीं
(46)
भगवान् ने सिर्फ दो ही रास्ते दिए हैं| या तो देकर जाइये या फिर छोड़कर जाइये|| साथ ले जाने की कोई व्यवस्था नहीं है इसलिए सदा प्रसन्न रहें
(47)
यूँ ही नहीं मिलती राही को मंजिल, एक जूनून सा दिल में जगाना होता है, पूँछा चिड़िया से कैसे बनाया आशियाना बोली – भरनी पड़ती है उड़ान बार बार, तिनका तिनका उठाना होता है
(48)
वह इंसान कभी भी सफल नहीं हो सकता जो रास्ते पर नहीं रास्ते पर आने वाली दिक्कतों के बारे में ज्यादा सोचता है.
(49)
अगर अभी आप पर दुनिया वाले हंसते हैं, तो चिंता मत कीजिये। जिस दिन आप सफल हो गए, या तो वे आपके आगे पीछे घूमेंगे या फिर कभी शक्ल नही दिखाएंगे
(50)

  • 100 motivational quotes in hindi for students
 
हमारी ख़ुशी और दुःख का कारण कुछ नहीं बस हमारी सोच होती है, इसलिए अपना सोच बदलकर आप अपनी जिंदगी बदल सकते हैं
(51)
दोस्तों उड़ने में कोई बुराई नहीं हैं, आप भी उड़े लेकिन उतना ही जहाँ से जमीन साफ़ दिखाई देती हो
(52)
codethismorinformashan
(53)
कुछ कर गुजरने के लिए मौसम नही मन चाहिए साधन सभी जुट जाएंगे संकल्प का धन चाहिए
(54)
सही दिशा में छोटे कदम उठाओ। कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके कदम कितने छोटे हैं, अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते रहें
(55)
पहले वे आपको अनदेखा करेंगे, फीर वे आप पर हसेंगे, फीर वे आपसे लड़ेंगे, तभी आपकी जीत होंगी
(56)
खुदी को कर बुलंद इतना कि हर तकदीर से पहले, खुदा भी पूछे बता बंदे तेरी रजा क्या है
(57)
अगर दुनिया वालों की सुनोगे तो जिंदगी भर सुनते ही रहोगे, अगर अपने दिल की सुनोगे तो, कल दुनिया वाले तुम्हे सुनेंगे
(58)
जब सारी दुनिया कहती है हार मान लो, तब दिल धीरे से कहता है कि एक बार और कोशिश कर लो क्योंकि आप ही इस काम को कर सकते हो
(59)
यदि आपके पास अपने व्यापार के प्रति लोगो का विश्वास है तो आप कभी अपने व्यापार में असफल हो सकते
(60)
अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा, तो आईने में देख लें
(70)
इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है, क्योंकि सफलता का आनंद उठाने कि लिए ये ज़रूरी हैं
(71)
सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है, और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है
(72)
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं| हम वो सब कर सकते है, जो हम सोच सकते है और हम वो सब सोच सकते है, जो आज तक हमने नहीं सोचा
(73)
जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा जो चल रहा है पांव में छाला होगा बिना संघर्ष के इंसान चल नहीं सकता जो जलेगा उसी दिए में तो उजाला होगा
(74)
जो कुछ भी था, सब कुछ खो चुका हूं मैं, करके सबका भला अब बुरा बन चुका हूं मैं
(75)
शानदार जिंदगी जीने के 2 ही तरीके हैं, जो पसंद है उसे हासिल करो, नहीं तो जो हासिल है उसे पसंद करो
(76)
जिंदगी में ऐसे इंसान पर कभी जुल्‍म मत करना… जिसके पास पुकारने के लिए परमात्‍मा के अलावा और कोई न हो
(77)
अपने आप पर यकीन रखो। आप जितना सोचते हैं, उससे कहीं अधिक साहसी हैं, जितना आप जानते हैं, उससे कहीं अधिक प्रतिभाशाली और अधिक कल्पना करने में सक्षम हैं
(78)
इस दुनिया में सम्मान से जीने का सबसे अच्छा तरीका है कि हम वो बनें जो होने का हम दिखावा करते हैं।
(79)
दुनिया का असुल हैं,जब तक काम हैं तब तक तेरा नाम हैं। वरना दुर से हि सलाम हैं
(80)
समझदार व्यक्ति खुद गलतियां नही करता है,  बल्कि दुसरो की गलतियों से जीवन  की सच्चाई परख लिया करता है
(81)
कोशिश के बाबजूद हो जाती है कभी हार होकर निराश न बैठना ऐ यार बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम पा लेती हैं मंजिल चींटी भी गिर-गिर कर कई बार 
(82)

  • 100 motivational thoughts in hindi
 
हारने का एक सबसे बड़ा कारण है, और वो है डर....अपने अंदर से डर को निकालिए, जीत आपके कदमो में होगी
(83)
ज़िन्दगी अपने आपको खोजने में नहीं है, बल्कि अपने आप को बनाने में है
(84)
आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो आँख बंद हो तो सपना मेरा माँ का हो मैं मर भी जाऊ तो कोई गम नहीं, लेकिन गर कफन मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो
85)
क्या हार में, क्या जीत में किंचित नहीं भयभीत मैं कर्तव्य पथ पर जो भी मिला यह भी सही, वो भी सही वरदान नहीं मांगूंगा हो कुछ पर हार नहीं मानूंगा
(86)
हमेशा याद रखिये कि सफलता के लिए किया गया आपका अपना संकल्प किसी भी और संकल्प से ज्यादा महत्त्व रखता है
(87)
मंज़िल के लिए आधे रास्ते जा कर, कभी वापस मत लौटना, क्योंकि वापस उतना ही लौटना पड़ेगा, जितनी दूर आगे चल कर मज़िल मिलेगी
(88)
चाहे तालियां गूँजें या फीकी पड़ जाएँ, अंतर क्या है ? इससे मतलब नहीं है कि आप सफल होते हैं या असफल| बस काम करिये, कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता
(89)
कभी भी किसी व्यापार को पैसे कमाने के लिए नहीं बल्कि नाम कमाने के लिए शुरू करे क्योकि यदि आप ऐसा करते है तो आप बिज़नेस कभी नहीं कर पाओगे
(90)
किसी सफल व्यक्ति तथा दूसरों के बीच में मुख्य अंतर ताकत या ज्ञान का नहीं बल्कि इच्छाशक्ति का होता है
(91)
आज रांस्ता बना लिया है, तो कल मंजिल भी मिल जाएगी ॥ हौसलों से भरी यह कोशिश एक दिन जरूर रंग लाएगी !!
(92)
आंखों, में नींद बहुत है पर सोना नहीं है, यही समय है कुछ करने का इसे खोना नहीं है।

(93) अगर आप सफल होना चाहते है, तो आपको सफलता के घिसे-पिटे रास्तों पर चलने की बजाएं नए रास्ते बनाने चाहिए
Motivational quotes in Hindi
Motivational quotes life


  • 100 successful motivational quotes in Hindi



(94)
Success की सबसे खास बात है की, वो मेहनत करने वालों पर फ़िदा हो जाती है

Motivational quotes in Hindi success
Motivational quotes success


(95) अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की है तो दिल और दिमाग के बीच बगावत लाजमी है
Previous Post Next Post

macun-